Header Ads

चयन के नौ महीने बाद भी तैनाती नहीं


सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 243 अभ्यर्थियों को नौ महीने बाद भी तैनाती नहीं मिल सकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 अक्तूबर 22 को अंतिम परिणाम घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 49 खाली रह गए थे और 243 का चयन हुआ था। उसके बाद सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण, पुलिस तथा चरित्र सत्यापन हो चुका है। पदस्थापन में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर शीघ्र नियुक्ति देने का अनुरोध किया है।

चयनितों को नहीं मिली तैनाती पीसीएस 2022 के माध्यम से प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 20 जुलाई को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किया था। जबकि समकक्ष पद पर और 2022 बैच से पहले चयनित प्रिंसिपल जीआईसी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इसके चलते 2021 बैच के प्रधानाचार्यों की वरिष्ठता प्रभावित होनी तय है क्योंकि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से ही वरिष्ठता जोड़ी जाती है। गौरतलब है कि पीसीएस 2022 का परिणाम सात अप्रैल को घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं