Header Ads

स्कूल खुलते ही गायब होने लगे शिक्षक , कटेगा वेतन



हरदोई। परिषदीय स्कूलों में जुलाई में स्कूल खुलते ही शिक्षकों ने गायब रहना शुरू कर दिया है। इसका खुलासा विभागीय अधिकारियों की जांच में हुआ है।

प्रभारी बीएसए सीमा गौतम ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने तीन से छह जुलाई तक विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान 168 विद्यालयों का निरीक्षण हुआ। इसमें तीन प्रधानाध्यापक, 9 सहायक अध्यापक, 26 शिक्षा मित्र, 12 अनुदेशक व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।


उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों का निरीक्षण तिथि का वेतन, मानदेय काटने की कार्रवाई की जाएगी। छापामारी अभियान आगे भी चलता रहेगा। जो शिक्षक स्कूलों में जाकर पठन पाठन कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं