Header Ads

आयकर आगणन और मकान किराया विशेष


*आयकर आगणन और मकान किराया विशेष*

_ITR 2023 में बेसिक में कार्यरत शिक्षक जिन्हें HRA मिल रहा है और फिर भी आयकर फॉर्म में ITR दाखिल करते समय मकान किराया दिखा कर रिफंड लिया,,ऐसे लोगो को नोटिस सम्भव है,,।।।_

HRA मिल रहा है तभी तो आप इनकम टैक्स में किराए की रसीद लगाकर इसकी छूट ले सकते है।


बस दिक्कत यह है कि बहुत से लोग साल भर में कुल एचआरए पाते हैं 16080 लेकिन छूट लेते हैं 48000 या इससे ज्यादा जो कि गलत है
आप अधिकतम 16080 का ही छूट ले सकते हैं।
AI (artificial intelligence) अब इनकम टैक्स विभाग में भी लग रहा है, अब एक एक रिटर्न चेक हो सकता, मसलन अभी तक लोग HRA का छूट 60000 तक ले ले रहे है।
AI लग जाने से तुरंत पकड़ में आ जाएगा की, बेसिक के किसी अध्यापक को 60 हजार HRA मिलता ही नहीं है😉।
इस वजह से अब समय आ गया है की, जैसे आप सब अपने भरोसेमंद डाक्टर, वकील , के संपर्क में रहते है, वैसे ही ,कुशल आर्थिक सलाहकार के भी संपर्क में रहे।
ईमानदारी से टैक्स संबंधी कार्य पूर्ण करें,
उचित जानकार से इनकम टैक्स भरवाने का प्रयास करें
सुकून से रहे

@प्रतापगढ़ Exclusive🚩

कोई टिप्पणी नहीं