Header Ads

अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादलों का करें सत्यापन





बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सत्यापन पूरा करने के बाद तबादलों की सूची जारी कर दी जाएगी।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 12 जुलाई तक पूरी हुई। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार अन्तजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सत्यापन की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित समिति के माध्यम से पूरी की जाएगी। इस समिति में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में डीआईओएस और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सदस्य रहेंगे और बीएसए सदस्य सचिव रहेंगे। शिक्षकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दर्ज सूचनाओं का समिति मिलान करते हुए सत्यापन की कार्यवाही पूरी करेगी। इसे 22 जुलाई तक पूरा करना है।

कोई टिप्पणी नहीं