उमस के कारण फिर बेहोश हुए परिषदीय स्कूलों के बच्चे
प्रयागराज। भीषण उमस के कारण परिषदीय स्कूल के बच्चे फिर से बीमार होने लगे हैं। मंगलवार को प्राथमिक स्कूल नैनी बाजार में कक्षा पांच की छात्रा की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां हुई। बाकी बच्चे भी उमस से बहुत परेशान थे। एक शिक्षामित्र सुलोचना शुक्ला की तबीयत भी खराब हो रही है।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्कूल टाइमिंग बदलने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का स्कूल सुबह आठ से दो बजे तक खुल रहा है। जबकि माध्यमिक स्कूल सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक खुल रहे हैं।
Post a Comment