बीएसए अपडेट कर सकेंगे शिक्षकों के मोबाइल नंबर, जिले के अंदर परस्पर तबादले में दी गई सुविधा
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के आवेदन 12 जुलाई तक होंगे। शिक्षकों की समस्या को देखते हुए मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबरों को अपडेट करने के लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है।
तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित शिक्षक के मोबाइल पर ओटीपी आता है। ओटीपी भरने के बाद ही आगे की कार्यवाही पूरी होती है। कई शिक्षकों के पहले के दर्ज नंबर बंद हो गए हैं या बदल गए हैं। इसकी वजह से उनके आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने परिषद से मोबाइल नंबर में संशोधन करने की मांग की थी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि शिक्षक ई-मेल से या खुद उपस्थित होकर बीएसए को नंबर बदलने के लिए प्रत्यावेदन देंगे।
बीएसए इसका परीक्षण कर मोबाइल नंबर बदलेंगे। किसी अन्य माध्यम से दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। बीएसए की ओर से बदले गए नंबर के माध्यम से लॉगिन कर शिक्षक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ब्यूरो
बीएसए इसका परीक्षण कर मोबाइल नंबर बदलेंगे। किसी अन्य माध्यम से दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। बीएसए की ओर से बदले गए नंबर के माध्यम से लॉगिन कर शिक्षक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ब्यूरो
Post a Comment