NIPUN Bharat Foundational Toolkit: यूपी के सभी परिषदीय शिक्षकों को फंडामेंटल टूलकिट वीडियोस देखने के बाद 31 जुलाई तक क्विज नंबर 2 में करना होगा प्रतिभाग
कहा गया है कि एकेडमिक स्ट्रेटजी पर शिक्षकों की बुनियादी साक्षरता को बढ़ाने के लिए निपुण भारत मिशन फंडामेंटल टूल किट सभी शिक्षकों के लिए है। सभी शिक्षकों को आदेशित किया गया है कि इस टूलकिट के सभी वीडियोस को जरूर देखें और उसके बाद क्विज में प्रतिभाग अवश्य करें। फंडामेंटल टूल किट के सभी वीडियोस को देखने के बाद शिक्षकों द्वारा क्विज में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 2023-24 की एकेडमिक स्ट्रेटजी को शिक्षकों को समझाने के लिए विभाग द्वारा NIPUN Bharat Foundational Toolkit Youtube के माध्यम से साझा की जा रही है ।
और इस टूलकिट पर आधारित Quiz No. 2 सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जा रहा है।
➡️Videos के लिंक:
➡️Quiz No.2 का लिंक: bit.ly/nipunquiz2
➡️Quiz No.1 का लिंक: bit.ly/nipunquiz1
Post a Comment