Header Ads

हाइटेक बनेंगे जिले के 100 परिषदीय विद्यालय


बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े परिषदीय विद्यालयों को हाइटेक किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। डिजिटल कक्षा से जोड़ने के लिए 100 परिषदीय विद्यालयों में एक निजी संस्था की ओर से एलईडी लगाई जाएगी। इसके माध्यम से वीडियो द्वारा बच्चों को
बेहतर शिक्षा दी जाएगी। विद्यालयों का चिह्नीकरण शुरू हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें लगभग पांच लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। इनमें से 100 विद्यालयों को
मॉडल विद्यालय बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

एक निजी संस्था विद्यालयों में एलईडी टीवी लगाएगी। इससे उन्हें विभिन्न विषयों से जुड़े वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि जिले के 100 स्कूलों में एलईडी टीबी लगाई जाएगी। इसके लिए एक निजी संस्था को नामित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं