Header Ads

खुशखबरी : शिक्षामित्रों का मानदेय 12500 करने की तैयारी



शिक्षामित्रों का मानदेय 2500 बढ़ाने की तैयारी
लखनऊ,। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 12500 रुपये करने पर विचार कर रही है। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में 1.48 लाख शिक्षा मित्र मौजूदा समय परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

शिक्षा मित्र सालों से मानदेय बढ़ाने की मांग करते चले आ रहे हैं। इनका मानदेय अगस्त 2017 में 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया। इनको यह मानदेय भी कभी तय समय पर नहीं मिल पता है।


शासन द्वारा जून माह का मानदेय बीते छह जून को ही जारी किया गया जो अभी तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र इन समस्याओं को लेकर गए थे।



उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव कहते हैं कि शिक्षा मित्रों का मानदेय कम से कम 30 हजार हो।

कोई टिप्पणी नहीं