कैशलेस चिकित्सा पद्धति में अब तक 1350 लोगों ने बनवाए कार्ड
जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा पद्धति में राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कार्ड बनाने पर सीधे उसी कार्ड से संबंधित अस्पताल में भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार उसको सीधे खाते में भुगतान करेगी। इसमें महज 1350 पेंशनरों ने ही कार्ड बनवाए हैं। शेष जागरूकता के अभाव में अभी तक आवेदन नहीं किए हैं।
जिले में राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों की संख्या करीब 10 हजार से अधिक होगी। इस योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से कर्मचारी अपना व परिवार का अस्पताल में कैशलेस व निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।
पंडित दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा पद्धति योजना के तहत राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों का हेल्थ कार्ड बनवाया जाता है। इसमें जिन लोगों ने आवेदन किया है, उन्हीं का कार्ड बन सकेगा। जिले में अब तक 1350 लोगों ने आवेदन किया, जिनका कार्ड बन चुका है। शेष लोग जागरूकता के अभाव में नहीं बनवा रहे हैं। उमाशंकर, कोषाधिकारी।
Post a Comment