Header Ads

धरने में उठाई जाएंगी पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 मांगें


प्रयागराज । संयुक्त ट्रेड यूनियन के जॉनसेनगंज स्थित कार्यालय में रविवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और केंद्र व राज्य के महासंघों की ओर से नौ व दस अगस्त को आयोजित होने वाले महापड़ाव व धरना कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

बताया गया कि धरने में उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन समिति का गठन किए जाने, श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित कराने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने के साथ ही स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने समेत 18 मांगें उठाई जाएंगी।


बैठक में सीटू के अविनाश कुमार मिश्र व विकास स्वरूप, एटक के शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, जयवर्धन राय, इंटक से देवेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धेश्वर मिश्र रहे। बैठक की अध्यक्षता एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी ने की।

कोई टिप्पणी नहीं