Header Ads

पीएम श्री योजना के दूसरे चरण के लिए 21 अगस्त तक आवेदन का मौका


मऊ। पीएम श्री योजना के दूसरे चरण में जिले के परिषदीय विद्यालय चयनित किए जाएंगे। शासन की तरफ से योजना के तहत विद्यालयों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण के लिए विद्यालयों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 21 अगस्त तक आवेदन का मौका दिया गया है।

सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तरह हाईटेक करने की कवायद की जा रही है। पीएमश्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉडर्न बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लासरूम
स्मार्ट होंगे। कंप्यूटर लैब से लेकर लेबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे।

दू
सरे चरण के लिए शासन की तरफ से पीएम श्री योजना पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। अब दूसरे चरण के लिए विद्यालयों से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी। पहले चरण में 20 परिषदीय स्कूलों का चयन किया गया था इस बाबत जिला समन्वयक निर्माण अजीत तिवारी का कहना है कि पीएम श्री योजना के दूसरे चरण के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गाइडलाइन के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट के आधार पर विद्यालयों का चयन किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं