Header Ads

मौसम अलर्ट : कल से तेज बारिश की संभावना बढ़ी



लखनऊ। हिमालय की तलहटी की ओर खिसक गई मानसूनी ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा वापस आ रही है। यह उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजरेगी जिससे बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र है। इससे लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।


मानसूनी मुख्यधारा 17 अगस्त से दक्षिण की ओर खिसकना शुरू होगी। 18 अगस्त को अपनी सामान्य स्थिति के पास पहुंच जाएगी। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लेकर लखनऊ और आसपास व्यापक क्षेत्र में बारिश और तीव्रता में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव 20 अगस्त तक दिखेगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इससे तापमान में भी गिरावट की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं