ऑनलाइन ब्योरा न देने वाले कर्मियों पर कसेगा शिकंजा
ऑनलाइन ब्योरा न देने वाले कर्मियों पर कसेगा शिकंजा
लखनऊ,। राज्यकर विभाग में मलाईदार पदों पर तैनात अधिकतर अधिकारी ऑनलाइन अपना ब्योरा देने से भाग रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर समीक्षा के दौरान पता चला है कि मात्र 30 से 40 फीसदी कार्मिकों ने ही अभी अपना ब्यौरा फीड कराया है। मुख्यालय स्तर पर समीक्षा के दौरान इसकी स्थिति काफी खराब पाई गई है। ऑनलाइन ब्यौरा फीड न कराने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है।
राज्य सरकार ने सभी विभागों में कार्मियों का ब्यौरा ऑनलाइन फीड करने का निर्देश दिया है। राज्यकर विभाग में सचल दल इकाई और विशेष अनुसंधान शाखा दो महत्वपूर्ण विंग हैं। नियमत इनमें एक साल और दो साल ही तैनाती रह सकती है, लेकिन इनमें तैनाती पाने वाले सालों-साल डटे रहते हैं।
राज्यकर के अपर आयुक्त ओम प्रकाश शर्मा ने अपर आयुक्तों को कार्मियों का ब्योरा जल्द फीड कराने का निर्देश भेजा है। उन्होंने कहा है कि शासन ने मेरिट बेस्ड तबादला अनिवार्य कर दिया है।
राज्यकर के अपर आयुक्त ओम प्रकाश शर्मा ने अपर आयुक्तों को कार्मियों का ब्योरा जल्द फीड कराने का निर्देश भेजा है। उन्होंने कहा है कि शासन ने मेरिट बेस्ड तबादला अनिवार्य कर दिया है।
Post a Comment