Header Ads

शिक्षकों की समस्या में रुचि नहीं ले रही सरकार


श्रावस्ती पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा को सौंपा।

जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए रुचि नहीं ली जा रही है। पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है। हम इसे लेकर रहेंगे।
जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि चार सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। हरिहरपुररानी ब्लाक अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति, उपार्जित अवकाश के संबंध में अपनी बात रखी। जिला उपाध्यक्ष सुधा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त जिला मंत्री अंकित श्रीवास्तव ने शिक्षकों को संगठित होने के लिए प्रेरित किया। जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, जनार्दन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं