स्कूल जा रही प्रधानाध्यापिका की सड़क दुर्घटना में मौत, बेसिक स्कूलों में शोक की लहर
रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार के सुबह प्राइमरी स्कूल की हेड़ मास्टर की स्कूटी में टैंकर ने टक्कर मार दी। मार्ग पर गिरी शिक्षिका के सिर पर टैंकर का पहिया चढ़ गया। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हेड मास्टर की मौत से परिषदीय स्कूलों में शोक की लहर फैल गई।
क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल छतैया में तैनात हेड मास्टर सुबूर फातिमा रिजवी रायबरेली शहर के आजाद नगर कॉलोनी में रहती हैं। वह आज सुबह अपनी स्कूटी यूपी 33 बीडी - 3656 से स्कूल जा रही थीं। सुबह करीब 8 बजे खुचुमा मोड़ के निकट पीछे से आ रहे टैंकर यूपी 33 बीटी- 1055 ने स्कूटी के पीछे टक्कर मार दी।
हालांकि चालक ने टैंकर को नियंत्रित करने की हर संभव कोशिश की फिर भी टैंकर स्कूटी से टकरा गया। टक्कर के बाद झटके से मार्ग पर गिरी शिक्षिका का सिर टैंकर के पहिए से कुचल गया। महिला के खून से मार्ग लाल हो गया। राहगीरों की सूचना पर गुल्लूपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में हेड मास्टर को सीएचसी ले जाया गया।
हालांकि चालक ने टैंकर को नियंत्रित करने की हर संभव कोशिश की फिर भी टैंकर स्कूटी से टकरा गया। टक्कर के बाद झटके से मार्ग पर गिरी शिक्षिका का सिर टैंकर के पहिए से कुचल गया। महिला के खून से मार्ग लाल हो गया। राहगीरों की सूचना पर गुल्लूपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में हेड मास्टर को सीएचसी ले जाया गया।
Post a Comment