पुराने बैंक पेंशनधारकों को भी पूरे डीए का फायदा
नई दिल्ली,। देश में पहली नवंबर 2022 के पहले रिटायर हुए सभी बैंक कर्मचारियों को अब ज्यादा पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और बैंक यूनियन के बीच इस बारे में सहमति बन गई है कि पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को भी पूरे महंगाई भत्ते (डीए) का फायदा दिया जाएगा।
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटाचलम ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया है कि 28 जून की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है। उनके मुताबिक पहली नवंबर 2022 के बाद रिटायर होने वाले बैंक कर्मचारियों को डीए का 100 फीसदी फायदा मिलता है वहीं पुराने कर्मचारियों के लिए डीए का फायदा लेने के लिए सीमा निर्धारित कर दी गई थी और उन्हें पूरा फायदा नहीं दिया जाता था। आईबीए से बैठक में इस बारे में सहमति बनी है।
Post a Comment