इस बार भी घर-घर लहराएगा तिरंगा
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में इस बार भी 13 से 15 अगस्त के बीच घर-घर तिरंगा लहराएगा। प्रदेश के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि नौ से 12 अगस्त के बीच हर जिले के सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी व गैर सरकारी परिसरों में झंडों की उपलब्धता अनिवार्य से सुनिश्चत की जाए।
Post a Comment