मृतक आश्रित शिक्षणेतर कर्मचारी लेखा कार्यालय में होंगे संबद्ध
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण एनपीएस, जीपीएफ, फीडिंग व अन्य कार्य में देरी हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने निर्देश दिया है कि मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मी, जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इंटर है और उन्हें कंप्यूटर की जानकारी है, उन्हें वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया जाए।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए से कहा है कि वित्त व लेखाधिकारी की मांग पर बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्ते के उन्हें संबद्ध किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए से कहा है कि वित्त व लेखाधिकारी की मांग पर बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्ते के उन्हें संबद्ध किया जाएगा।
Post a Comment