तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया
लखनऊ। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को विधान परिषद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत संचालित मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2000 के बाद से नियुक्त एवं कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने का मुद्दा उठाया।
ध्रुव कुमार ने मांग की कि वेतन के अभाव में भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके इन शिक्षकों के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए न्याय किया जाए। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर सरकार को आवश्यक कार्यवाही के लिए संदर्भित कर दिया।
Post a Comment