Header Ads

UPTET 2021 में शामिल बेरोजगारों ने कदम-कदम पर झेलीं अड़चनें


प्रयागराज, यूपी टीईटी 2021 में शामिल बेरोजगारों को कदम-कदम पर अड़चनें झेलनी पड़ी। पहले तो कोरोना के कारण 2020 में टीईटी नहीं हो सकी। 2021 में टीईटी 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण निरस्त करनी पड़ी। उसके बाद 23 जनवरी 2022 को परीक्षा हुई तो बीएड-डीएलएड के विवाद के कारण प्रमाणपत्र फंस गया।

कोई टिप्पणी नहीं