Header Ads

बीएसए को एक महीने में 107 अध्यापक मिले अनुपस्थित


औरैया : परिषदीय विद्यालयों में एक माह में बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में 107 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसमें अनुपस्थित मिले एक प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जा चुका है। एक का वेतन रोक दिया गया है। जबकि अन्य शिक्षकों के वेतन में एक दिन की कटौती कर स्पष्टीकरण तलब किया गया।


जनपद में सर्दी बढ़ने के साथ ही शिक्षकों भी अनुपस्थित रह रहे है। इसकी पोल तब खुली जब बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार की ओर से 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों की सूची तैयार की गई। इन शिक्षकों में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबरीश कुमार द्वारा बिना बताए कई दिनों से स्कूल से गायब रहने और बाद में आकर पूर्व दिनों के हस्ताक्षर करने के आरोप में निलंबित कर जांच शुरू करवाई है। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरुहूनी में तैनात सहायक अध्यापक अक्षयवर नाथ पांडेय भीखेपुर स्थित अपने पिता के विद्यालय में शिक्षण कार्य करते मिले थे। बीएसए ने वेतन स्पष्टीकरण मांगा था। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट स्पष्टीकरण कर मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं