महानगर में 183, ब्लाकों के 258 शिक्षक होंगे प्रोन्नत
बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर शिक्षकों की प्रोन्नत प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को इसको लेकर गठित की गई कमेटी की बैठक भी होनी है। इसके बाद शासनस्तर -से ही प्रोन्नत शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। महानगर क्षेत्र में 183 तो जिले के अन्य ब्लाकों में 258 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।
बेसिक शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में 2,483 परिषदीय विद्यालय हैं। प्रधानाध्यापक के लिए 1641 पद स्वीकृत हैं। जिसमें 1093 परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। 548 पद खाली हैं। इसी तरह से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1923 कुल पद स्वीकृत हैं। जिसमें 2213 अध्यापक कार्यरत हैं। 290 पद तो पहले से ही अतिरिक्त हैं। इसीलिए सिर्फ 258 शिक्षकों को ही प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नति मिल सकेगी। जबकि महानगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ज्यादा फायदा रहेगा। महानगर में प्राथमिक विद्यालयों में
प्रधानाध्यापक के 160 पद मंजूर हैं। 39 प्रधानाध्याक ही कार्य कर रहे हैं। 121 पद खाली हैं। इन पर कार्यवाहक हैं, कुछ जगह शिक्षा मित्र ही कार्य संभाले हैं।
महानगर के उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 124 पद हैं। इनमें 62 पर प्रधानाध्यापक तैनात हैं। जो 62 स्कूल खाली हैं। इन्हें प्रोन्नति से भरा जाएगा। महानगर में 183 पदों पर प्रोन्नति होगी। जिलेभर में 441 पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को कमेटी की बैठक के बाद परिषद से ही प्रोन्नत शिक्षकों की सूची जारी होगी।
Post a Comment