Header Ads

बीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण , 22 शिक्षकों और शिक्षामित्रों का रोका वेतन/मानदेय

 

सोनभद्र, 

नवंबर माह में सबसे कम छात्र उपस्थिति वाले विकास खंड घोरावल व चोपन के 97 परिषदीय विद्यालयों का सभी बीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के गायब रहने वाले 22 शिक्षकों और शिक्षामित्रों, 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति मिलने पर 16 विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोका गया। इसके अलावा 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले आठ विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने बताया कि नवंबर माह में सबसे कम छात्र उपस्थिति वाले विकास खण्ड कमश: घोरावल व चोपन के विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयकों की टीम बनाकर न्याय पंचायतवार ड्यूटी लगाते कुल 97 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। जिसमें से 50 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति पाये जाने वाले कम्पोजिट विद्यालय पनारी, प्राथमिक विद्यालय भैसोरा, प्रा.वि. जोरवा, उ.प्रा.वि. जोरवा, प्रा.वि. करगी, उ.प्रा.वि. करगी, कम्पोजिट विद्यालय करवनियां, कम्पोजिट विद्यालय गोठानी, प्रा.वि. जमुना विकास खंड चोपन तथा कम्पोजिट विद्यालय तिलौली, कम्पोजिट विद्यालय पेढ़, उ.प्रावि. भैसवार, कम्पोजिट विद्यालय धनावल, उ.प्रा.वि. बिसरेखी, प्रा.वि. मरसड़ा विकास खंड धोरावल में पदस्थापित समस्त शिक्षक/ शिक्षा मित्र, अनुदेशकों का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया गया। इसी प्रकार 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाए जाने वाले आठ विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। साथ ही कम्पोजिट विद्यालय पनारी से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए सहायक अध्यापक संतोष कुमार, तनवीर खान, अनुदेशक बबिता सिंह, शिक्षामित्र शारदा कुमार, कंचन माला स.अ., उ.प्रा.वि. सलईबनवां, अनुदेशक प्रदीप कुमार, प्रतिभा कुशवाहा उ.प्रा.वि. जमगांव, अंजलि श्रीवास्तव शिक्षामित्र कम्पोजिट विद्यालय खजुरी, अनुदेशक सतीश कुमार, शीला देवी उ.प्रा.वि. जुगैल सहित 22 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन पर रोक लगा दी। साथ ही सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि घर-घर संपर्क अभियान चलाकर छात्र उपस्थिति बढ़ाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं