Header Ads

शिक्षक हाजिरी के लिए आए 2800 टैबलेट

 शिक्षक हाजिरी के लिए आए 2800 टैबलेट


जिले में 1827 परिषदीय स्कूलों में करीब सात हजार अध्यापक हैं। प्राइमरी और कंपोजिट स्कूलों में प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सीनियर सहायक अध्यापक को टैबलेट दिया जाएगा। बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि 01800 टैबलेट आ चुके हैं।



जियो फेंसिंग के दायरे में रहकर ही दर्ज होगी उपस्थितपरिषदीय स्कूलाें में ऑनलाइन उपस्थित को लेकर स्कूलों की जियो फेंसिंग की गई है। इससे विद्यालय परिसर में ही उपस्थिति लग सकेगी। जियो फेंसिंग ऐसी तकनीक है जो क्षेत्र के चारों ओर की सीमा को परिभाषित करती है।



ये रजिस्टर होंगे डिजिटल



1.उपस्थिति पंजिका, 2. प्रवेश पंजिका, 3.कक्षवार छात्र उपस्थिति पंजिका, 4.एमडीएम पंजिका, 5.समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, 6. स्टॉक पंजिका, 7.आय-व्यय व चेक इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, 9. निरीक्षण पंजिका, 10. पत्र व्यवहार पंजिका, 11. बाल गणना पंजिका तथा 12. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका।



शिक्षकों को निर्धारित समय पर दर्ज करानी होगी उपस्थित

कोई टिप्पणी नहीं