30 रुपये का सहयोग और 50 लाख की मदद
, प्रयागराज 30 रुपये का सहयोग लेकर 50 लाख की मदद देना बड़ी बात है। मैं हूं तो बीईओ, लेकिन मेरी प्रार्थना है मुझे भी अपनी टीम में जोड़ लीजिए। यह बातें खंड शिक्षा अधिकारी ओपी मिश्रा ने कही तो पूरा डा. प्रीतमदास सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वे रविवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में आयोजित टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) द्वारा आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। इसमें कालकवलित शिक्षकों को याद किया गया।
सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शिक्षक संवेदनशील होते हैं। अपना संपूर्ण जीवन बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित कर देते हैं। 30 रुपये के सहयोग से लाखों रुपये की मदद यह आश्चर्यजनक है। सांसद केशरीदेवी पटेल ने कहा कि इतनी अच्छी पहल में तो हम सबको जोड़ लीजिए।
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने शिक्षकों की पहल की सराहना की। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। स्वागत टीएससीटी के महामंत्री सुधेश पांडेय व आभार अध्यक्ष विवेकानंद ने किया।
Post a Comment