Header Ads

उपहार से बढ़ाएं हाजिरी, पूरा होगा लक्ष्य: बेसिक शिक्षा परिषद


प्रयागराज,। बेसिक शिक्षा परिषद के एडुस्ट़फ समूह की ओर से सारस्वत पैलेस में दो दिनी प्रादेशिक कार्यशाला सातत्य का उद्घाटन बुधवार को हुआ। कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन एवं डायट प्रतापगढ़ के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेशभर से आए नवाचारी शिक्षकों ने नवाचार की चर्चा की। शिक्षकों ने निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए सर्वाधिक हाजिरी पर गिफ्ट के नवाचार के सकारात्मक परिणाम पर चर्चा हुई और सभी शिक्षकों ने इस मॉडल को अपनाने का संकल्प दोहराया।


कार्यशाला में प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने नवाचार का आदान-प्रदान किया। शिक्षकों ने उत्कृष्ट टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) की प्रदर्शनी भी लगाई गई। अशोक कुमार सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, दीपक पांडेय, राजीव त्रिपाठी, रामेश्वर तिवारी, मनोज त्रिपाठी और वीरेंद्र कनौजिया आदि ने शिक्षकों के नवाचार मॉडल देखे। एडुस्टफ समूह की संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव और सह संयोजिका सविता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया

कोई टिप्पणी नहीं