अब परिषदीय स्कूलों में पकेगा मशरूम
बहराइच, । अब बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी मशरूम का स्वाद चखेंगे। पौष्टिकता से भरपूर मशरूम परोसने को लेकर डीएम की पहल पर बेसिक विभाग ने सुहेलदेव एफपीओ से एमओयू साइन किया है। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआती दौर में चार ब्लॉकों के स्कूलों में के माध्यान्ह भोजन में इसे शामिल किया जा रहा है। इसे बाद जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों को परोसा जाएगा।
डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में शनिवार को किसान दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सुहेलदेव एग्रो कृषक उत्पादक संगठन पयागपुर व शिवा एग्रो कृषक उत्पादक संगठन चित्तौरा के साथ एमओयू साइन किया है। कृषि विभाग व बिल मिलिन्डा गेट्स फाउंडेशन बीएमजीएफ़ के टेकनिकल सपोर्ट यूनिट द्वारा इस कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान किया जायेगा। डीएम
व सीओ की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने एमओयू साइन किया । डीएम ने कहा कि बच्चों की थाल में मशरूम होने से स्वास्थ्य में सुधार होगा।
Post a Comment