अनुमति के बिना शिक्षक संघ का चुनाव कराने की कोशिश, निरस्त
अनुमति के बिना शिक्षक संघ का चुनाव कराने की कोशिश, निरस्त
महराजंगज। राजकीय शिक्षक संघ में बिना वैधानिक प्रक्रिया का पालन किए बृहस्पतिवार को आनन-फानन में चुनाव कराने की कोशिश की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक के बिना अनुमति कराए जा रहे इस चुनाव की जानकारी जब कुछ शिक्षकों को हुई तो वे दुविधा में पड़ गए। आनन-फानन मेंं चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा। अब 15 दिसंबर तक नई तिथि जारी कर चुनाव कराने की बात कही जा रही है।
राजकीय शिक्षक संघ का चुनाव प्रति वर्ष कराया जाता है। इस वर्ष भी यह चुनाव कराया जाना है, ऐसे में बिना जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति प्राप्त किए ही बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। बिना अवकाश स्वीकृत कराए चुनाव कराने को देखते हुए कुछ शिक्षक परेशान हुए तो उन्होंने एक- दूसरे से संपर्क साधा तो मामले की वास्तविकता का पता चला। शिक्षकों ने बिना विभागीय अवकाश के प्रक्रिया में हिस्सा लेने में रूचि नहीं दिखाई तो मजबूरन चुनाव कराने में जल्दबाजी दिखाने वाले लोगों को पीछे हटना पड़ा। हालांकि चर्चा है कि कुछ लोगों ने खेमेबंदी के चक्कर में यह जल्दबाजी दिखाने का कार्य किया।
Post a Comment