सचिव,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से दूरभाष पर हुई वार्ता तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सिद्धार्थ नगर के कार्यालय में हुई वार्ता के क्रम में पदोन्नति के विषय में निम्न निष्कर्ष प्राप्त हुए हैं..
सचिव,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से दूरभाष पर हुई वार्ता तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सिद्धार्थ नगर के कार्यालय में हुई वार्ता के क्रम में पदोन्नति के विषय में निम्न निष्कर्ष प्राप्त हुए हैं..
1. पदोन्नति की सूची,(कुल 929 पद )समिति के सदस्यों से हस्ताक्षर के लिए प्रक्रिया में है. सभी सदस्यों की सूची पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद पदोन्नति सूची शाम तक अपलोड कर दी जाएगी.
2.पदोन्नति का लाभ सूची अपलोड होने की तिथि से ही मिलने लगेगा.
3. पदोन्नति के पश्चात पदस्थापन की प्रक्रिया विभाग के अगले निर्देश के क्रम में की जाएगी.
4.पदोन्नति के पदों की गणना, कार्यालय सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के 2011 के पद निर्धारण के आधार पर की जानी है. उस क्रम में जो पद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय से मौखिक रूप से उपलब्ध कराए गए हैं उन्हीं के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया उतने पदों पर हो रही है. परन्तु जितने पदों की संख्या सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय से मौखिक रूप से उपलब्ध कराई गई है, उस संख्या से अधिक पद जनपद सिद्धार्थनगर में रिक्त हैं. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदेश नेतृत्व लगातार इसके लिए प्रयासरत है की वास्तविक स्वीकृत पदों की संख्या उपलब्ध कराई जाए और उसके सापेक्ष शिक्षकों कि पदोन्नति की जाए. अभी आज की तिथि में कुल 929 पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई की जा रही है. परंतु यहां पर रिक्त पदों की संख्या 1900 के आसपास है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय से इन पदों कों सत्यापित कराकर शीघ्र ही शेष पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति की कार्रवाई भी कराई जाएगी.
प्रकार आज शाम तक कुल 929 शिक्षकों के पदोन्नति की सूची अपलोड हो जाएगी. सभी पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई. संगठन निरंतर प्रयत्नशील है कि जो हमारे यहां वास्तविक रिक्त पद हैं उनके सापेक्ष अन्य शिक्षकों की भी पदोन्नति हो. अवशेष शिक्षकों की पदोन्नति भी शीघ्र जारी होगी.
राधेरमण त्रिपाठी
अध्यक्ष
योगेंद्र प्रसाद पांडेय
मंत्री
अभय कुमार श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष
एवं समस्त जनपदीय कार्य समिति.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सिद्धार्थनगर.
Post a Comment