प्राचार्य के रिक्त पदों पर माह के अंत तक नियुक्ति
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से आवंटित किए जाएंगे कॉलेज
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर दिसंबर के अंत तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कुल 17 पदों पर प्राचार्यों की नियुक्ति होनी है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कॉलेज आवंटित किए जाने के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर दिसंबर के अंत तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कुल 17 पदों पर प्राचार्यों की नियुक्ति होनी है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कॉलेज आवंटित किए जाने के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा में चयनित 290 अभ्यर्थियों में से 284
अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए थे, जबकि छह अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं किए जा सके थे।
इसके बाद छह में से दो अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति दे दी गई लेकिन चार अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं किए गए। वहीं, पूर्व में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए थे, उनमें से 13 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से पद छोड़ दिया। कहीं मैनेजमेंट से विवाद के कारण
नव नियुक्त प्राचार्य ने इस्तीफा दे दिया तो कहीं दूसरे कारणों से प्राचार्य अपने मूल तैनाती वाले स्थान पर लौट गए।
इस वजह से रिक्त हुए 13 पदों पर भी नियुक्ति होनी है, जो पूर्व में हुई परीक्षा की वेटिंग लिस्ट से भरे जाने है। इस तरह अशासकीय कॉलेजों में 17 रिक्त पदों पर प्राचायों की नियुक्ति की जानी है।
उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक प्रो. बीएल शर्मा ने बताया कि दिसंबर के अंत तक रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग करा दी जाएगी और अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे
Post a Comment