Header Ads

'स्कूलों के आसपास न रहे गंदगी गोवंशी छोड़ने पर वसूलें जुर्माना'



कानपुर: स्कूलों- आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास किसी भी स्थिति में गंदगी नहीं रहनी चाहिए, जबकि हाईवे पर निराश्रित गोवंशी न घूमें। इनका खुला छोड़ने वालों से जुर्माना वसूलें। औरैया के बीएसए व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नामांकित बच्चों की उपस्थिति ठीक करें। पिछली बार प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। अब अगले महीने तक प्रगति न हुई तो दायित्व निर्धारण कर कार्रवाई होगी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बुधवार को मंडलीय विकास कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों के बाहर सफाई की फोटो भी उपलब्ध कराएं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत गांवों में कूड़ा संग्रहण कानपुर नगर के माडल अनुसार करें। सभी जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालयों के अवशेष जर्जर भवनों की सात दिवस में नीलामी
कराएं। फसल अवशेष व कूड़ा जलाने की घटनाएं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय कराएं। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइनें डालने के लिए खोदी गई सड़कें दुरुस्त कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक्ड योजना के तहत गर्म पका भोजन उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी इटावा, कन्नौज व कानपुर देहात बाकी सोलर स्ट्रीट

लाइटों के लिए जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र विकास निधि से जिला योजना में धनराशि लेकर प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजें। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी, कानपुर देहात आलोक सिंह, औरैया नेहा प्रकाश, कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ल, इटावा अवनीश राय, संयुक्त विकास आयुक्त एनबी सविता, सीडीओ सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं