Header Ads

अनुपस्थित डीआइओएस व ईओ नानपारा का डीएम ने रोका वेतन


बहराइच : कलेक्ट्रेट सभागार में

आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। रैंकिंग में सुधार न लाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक से अनुपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडेय व नानपारा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रंगबहादुर यादव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर रैंकिंग की समीक्षा कर माह के अंत तक सुधार न लाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी डीएम ने दी। निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा में भूमि उपलब्ध होने वाले कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश




दिए गए। 583.46 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 87 परियोजनाओं की समीक्षा की। बताया गया कि 446 करोड़ की धनराशि व्यय कर 91 प्रतिशत वित्तीय प्रगति कर ली गई है। इस मौके पर सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीएफओ संजय शर्मा, सीएमओ डा. एसके सिंह, सीएमएस डा. एमएमएम त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी, परियोजना निदेशक राजकुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं