यूपी सिपाही भर्ती: बदल सकती है लिखित परीक्षा की तारीख, एक दिन में टकरा रही हैं दो बड़ी परीक्षाएं
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करने में दूसरी परीक्षा अड़चन बन रही है। दरअसल, भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए 11 फरवरी की तारीख प्रस्तावित करते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी को तैयारियां करने को कहा है।
इसी दिन उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। सिपाही भर्ती में करीब 25 लाख, जबकि आयोग की परीक्षा में 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
ऐसे में दोनों परीक्षाएं साथ में आयोजित कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है। वहीं दूसरी ओर भर्ती बोर्ड ने बुधवार से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन सबसे ज्यादा आवेदन होने की संभावना जताई जा रही है।
Post a Comment