Header Ads

राजकीय महाविद्यालय एटा के प्रभारी प्राचार्य ने की मनमानी मांगा गया स्पष्टीकरण



प्रयागराज : राजकीय महाविद्यालय तरगवां जैथरा एटा के प्रभारी प्राचार्य ने मनमानी करते हुए एक वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार सौंप दिया। जिनको कार्यभार दिया उनके खिलाफ कई शिकायतें हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रभारी प्राचार्य से स्पष्टीकरण देने को कहा है। कालेजों में लंबे समय से स्थायी प्राचार्य न होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।



प्रदेश भर के 170 राजकीय महाविद्यालयों में से 126 में स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होने पर स्थायी प्राचार्यों की तैनाती की जाएगी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में कई वर्षों से डीपीसी नहीं हुई। इससे कई कालेजों में विवाद की स्थिति है। कुछ महीने पहले सीतापुर के प्रभारी प्राचार्य के साथ प्रोफेसर ने मारपीट भी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं