छात्रवृत्ति घोटाले में जीविका इंस्टीट्यूट की संपत्तियां जब्त
लखनऊ। छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरदोई के जीविका इंस्टीट्यूट के संचालकों की 4.12 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इनमें इंस्टीट्यूट के संचालक रामगोपाल के लखनऊ के दो रिहायशी भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा हरदोई में जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी की इमारतों समेत एक हेक्टेयर भूमि और तीन लग्जरी वाहन भी कब्जे में लिए हैं। ये सभी संपत्तियां डॉ. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन के नाम हैं। फाउंडेशन ही दोनों कॉलेजों को संचालित कर रहा है।
बता दें कि ईडी ने जीविका इंस्टीट्यूट के संचालक एवं प्रबंधक रामगोपाल को 6 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। 13 दिन तक उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने छात्रवृत्ति घोटाले के लिए फर्जी छात्रों के बैंक खाते खोलने की बात कुबूल की। इस मामले में ईडी अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 6.09 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।
सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद अब तक कुल 10.21 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी चुकी हैं, हालांकि वर्तमान में इनकी बाजार कीमत कई गुना ज्यादा है।
Post a Comment