Header Ads

शिक्षण कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं: डीएम


श्रावस्ती। जिलाधिकारी ने संविलयन विद्यालय खजुहा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंची डीएम ने बच्चों से गिनती व पहाड़ा सुनकर शिक्षण गुणवत्ता की जांच की। साथ ही प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षकों को शिक्षण कार्य पूरी तन्मयता से पूरी करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बुधवार को विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के संविलियन विद्यालय खजुहा का निरीक्षण किया। डीएम ने अध्यापकों की उपस्थिति व नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएं। छात्र-छात्राओं से ठंडी से बचाव के लिए नियमित रूप से स्वेटर व गर्म कपड़े पहनकर विद्यालय आने को कहा।


उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी बच्चे प्रतिदिन गर्म कपड़ों में ही आएं इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। इस दौरान डीएम ने छात्र-छात्राओं से गिनती व पहाड़ा सुनकर दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची। साथ ही सही उत्तर देने पर जिलाधिकारी ने उनकी पीठ थपथपायी। इसके अलावा डीएम ने

विद्यालय के किचन के साथ ही पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय को भी देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं