लखनऊ में डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम करेंगे शिक्षामित्र
लखनऊ में डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम करेंगे शिक्षामित्र
सिद्धार्थनगर। शिक्षा मित्रों की लंबित मांगों के निदान को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है इसलिए जनवरी के प्रथम सप्ताह से प्रदेश के अधिकाधिक शिक्षा मित्र लखनऊ में डेरा डालेंगे। मांगों के निदान होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है। ये चेतावनी आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा ने दी। वह रविवार को मिठवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवरिया में जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रांतीय महामंत्री उमेश पांडेय ने कहा कि एकजुटता का प्रदर्शन करें। निश्चय ही सरकार को अपने पक्ष में लाने का कार्य शीर्ष नेतृत्व करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह यादव ने कहा कि संघर्ष के कोख से पैदा होने वाले शिक्षा मित्रों को संघर्ष के रास्ते पर ही चलकर न्याय लेना होगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने सभी से एकजुट होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह से लखनऊ में होने वाले आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में गोरखपुर के जिलाध्यक्ष गदाधर दुबे, विजय गुप्ता, अजय कुमार, अशोक अवस्थी, पवन शुक्ला, रामसुख चौधरी, जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी मौजूद रहे।
Post a Comment