Header Ads

शिक्षकों ने उपस्थिति बढ़ाने के उपायों पर किया मंथन


इटावाः निपुण भारत अभियान की सफलता में संकुल शिक्षक बैठकें एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैं। इस बैठक में शिक्षक अकादमिक चर्चा के माध्यम से अकादमिक रणनीति का निर्माण करते हैं तथा अपने कार्यों का मूल्यांकन करते हुए साझा की जा रही बेस्ट प्रेक्टिस को अपनाते हैं। यह बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को आयोजित होती हैं।


इसी श्रृंखला में विकास खंड सैफई के संकुल कुईया में संकुल शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें शिक्षकों ने फाइव प्वाइंट टूलकिट, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के उपाय, दीक्षा एप का प्रयोग, निपुण लक्ष्य एप से आकलन, संदर्शिका आधारित शिक्षण आदि मुद्दे प्राथमिकता के आधार पर रहे। शिक्षकों में सहमति बनी कि 29 दिसंबर को संकुल कुईया में रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। नगला बिहारी के शिक्षक अजय कुमार द्वारा नवाचारों का प्रस्तुति कारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं