Header Ads

बीईओ पर शिक्षक से अमर्यादित व्यवहार का आरोप


दुदहीः संविलियन विद्यालय गौरी शुक्ल के शिक्षक संजीव कुमार मिश्र के साथ बीइओ दुदही देवमुनि वर्मा के द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ लिया है। शिक्षक की शिकायत पर डीएम उमेश मिश्र ने आरोपित बीईओ तथा शिकायतकर्ता को दोपहर साढ़े तीन बजे अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

इसे लेकर परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि संविलियन विद्यालय गौरी शुक्ल के शिक्षक को बीते दिनों विद्यालय के किसी मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। शिक्षक ने इसका लिखित जवाब बीईओ दुदही को प्रेषित कर दिया। आरोप है कि शिक्षक द्वारा भेजे गए जवाब से नाराज बीईओ ने शिक्षक से अमर्यादित व्यवहार किया। इसकी शिकायत शिक्षक ने बुधवार को डीएम से की।

डीएम ने बीएसए के माध्यम से बीईओ व शिक्षक को दोपहर साढ़े तीन बजे अपने कैंप कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।


बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने बताया कि बीईओ और शिक्षक को डीएम के निर्देश से अवगत करा समय पर उपस्थित होने को कहा गया है। आगे निर्देश के अनुसार निर्णय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं