Header Ads

उच्चीकृत होगा सभी जिलों का एक स्कूल




लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय योजना के तहत

प्रत्येक जिले के एक विद्यालय को उच्चीकृत किया जाएगा।

योजना के तहत जिला या तहसील मुख्यालय के निकट

वाले उन विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां शौचालय,

पेयजल, बिजली, रसोईघर, क्लास रूम, चहारदीवारी जैसी

मूलभूत सुविधाएं हों। विद्यालय में न्यूनतम नामांकन 200

बच्चों का हो। इनका चयन पीएमश्री योजना में न हुआ हो।

वहीं, दिव्यांग बच्चों को देखते हुए समेकित शिक्षा के लिए

यूनिसेफ की ओर से चयनित इन विद्यालयों और कस्तूरबा

गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को 30 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं