स्कूलों में मिलने वाला मध्याह्न भोजन भी निकला असुरक्षित
हाथरस। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दूध, दाल, सब्जी और चावल घटिया गुणवत्ता का दिया जा रहा है। इसका खुलासा खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) द्वारा कुछ महीने पहले जिले के अलग-अलग परिषदीय स्कूलों से लिए गई नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद हुआ है। इसमें एक दूध का नमूना असुरक्षित (खाने योग्य नहीं) आया है, जबकि दाल-सब्जी, मूंग दाल और चावल-सब्जी के नमूने की रिपोर्ट अधोमानक आई है।
Post a Comment