Header Ads

स्कूल में मोबाइल देख रहे प्रधानाध्यापक निलंबित



पडरौना। दुदही और तमकुही ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों की बीएसए ने जांच की। एक विद्यालय के प्रधानाध्यपक मोबाइल फोन में कुछ देखते मिले। उन्हें निलंबित कर दिया। अन्य विद्यालयों में छात्र संख्या कम मिलने पर पांच शिक्षकों का वेतन और दो अनुदेशक व एक शिक्षामित्र का मानदेय बाधित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।






बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या सबसे पहले संविलियन विद्यालय छहूं पहुंचे। वहां एक से पांच तक के नामांकित 111 में नौ और छह से आठ तक के 113 में तीन बच्चे उपस्थित मिले। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने यहां तैनात सभी चार शिक्षकों का वेतन और दो अंशकालिक अनुदेशक का वेतन मानदेय बाधित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय खुदरा अहिरौली पहुंचे, जहां छात्रों की कम उपस्थिति पर चेतावनी दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़ी गोसाई में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गुप्त मोबाइल देखते मिले। इस विद्यालय में बीते तीन दिनों में रजिस्टर में एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या दिखाई गई थी। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया। दुदही क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सरियवा में भी बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षक, शिक्षा मित्र का वेतन-मानदेय रोकते हुए कड़ी चेतावनी दी।

कोई टिप्पणी नहीं