UP Lekhpal Result: लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें
लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें
लखनऊ: दिनांक 30 दिसम्बर, 2023
आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा-(प्रा०अ०प०-2021)/02 के अंतर्गत राजस्व परिषद, उ०प्र०, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पद (अनारक्षित-3271, अनुसूचित जाति-1690, अनुसूचित जनजाति-152, अन्य पिछड़ा वर्ग-2174 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए-798) विज्ञापित किये गये थे।
प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष आयोजित लिखित परीक्षा एवं अर्हता / अभिलेख परीक्षण के उपरांत राजस्व लेखपाल के उक्त 8085 रिक्त पदों के सापेक्ष 7897 अभ्यर्थियों (अनारक्षित-3193, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 780, अनुसूचित जाति-1651, अनुसूचित जनजाति-149 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग-2124) का अंतिम चयन परिणाम एवं तत्सम्बन्धी कट-ऑफ अंक को मा० आयोग द्वारा दिनांक 30.12.2023 को अनुमोदित किया गया है तथा विकलांग श्रेणी के अंतर्गत उपश्रेणीवार अनुमन्य श्रेणी के वांछित अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण रिक्त रह गये 188 पर्वो (रोगमुक्त कुश्त (L..C.)/ एसिड आक्रमण पीड़ित (A.A.V.)-115, बहुदिव्यांगता (M.D.)-73) को
अग्रनीत किया गया है। राजस्व लेखपाल के उक्त अतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित,भूतपूर्व सैनिक, विकलांग एवं महिला श्रेणी) के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी अपनी-अपनी मूल श्रेणी में समाहित हैं। सूच्य है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत चयन परिणाम में 253 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सम्मिलित किया गया है तथा 01 अभ्यर्थी को विदहेल्ड चिन्हित किया गया है। उक्त औपबन्धिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन मा० आयोग/ अधियाचनकर्ता विभाग के निर्णय के अधीन होगा।
उक्त अंतिम चयन परिणाम मा० उच्च न्यायालय एवं मा० उच्चतम न्यायालय में प्रश्नगत विज्ञापन से सम्बन्धित विचाराधीन रिट याचिकाओं/ विशेष अपीलों/ विशेष अनुज्ञा याचिकाओं में पारित होने वाले आदेशों एवं मा० न्यायालय में भविष्य में योजित होने वाले वादों (यदि योजित किये जाते हैं), में पारित किये जाने वाले आदेशों के अधीन होगा।
उक्त के क्रम में प्रश्नगत विज्ञापन से संचन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा-(प्रा०अ०प०-2021)/02 के अंतर्गत राजस्व परिषद, उ०प्र०, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पदों के सापेक्ष चयनित 7897 अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची (37 पृष्ठ) तथा गोपन अनुभाग के पत्र संख्या- 1452/गोपन/01/3/2022/2023, दिनांक 30.12.2023 द्वारा संसूचित उक्त चयन परिणाम से संबन्धित कट ऑफ अंक (01 पृष्ठ) यथावत आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
Post a Comment