Header Ads

विद्यालय में गोवंशों को बंद कर दिया


पयागपुर, । जिले में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के दावों की पयागपुर में पोल खुल रही है। फसलों के चरने से परेशान ग्रामीणों ने दर्जनों गोवंशों को विद्यालय परिसर में बंदकर ताला डाल दिया है। तीन दिनों से भूख व प्यास से गोवंश व्याकुल हो रहे हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है। यह हाल तब है, जब जिले में नोडल अधिकारी निगरानी में लगाए गए हैं। डीएम खुद भी गोशालाओं की व्यवस्था सुधार को लेकर गंभीर हैं।


योगी सरकार बेसहारा गोवंशों को लेकर गंभीर है। पिछले माह शत- प्रतिशत गोवंशों को गोशाला में संरक्षित करने का अभियान भी चलाया गया। जिम्मेदार विभागों की ओर से कागजों में गोवंशों के संरक्षण का खाका तैयार कर दिया, लेकिन जमीन पर जिधर भी नजर दौड़ाइए मुंह मारते गोवंश ही नजर आएंगे। व्यवस्था सुधार को लेकर प्रदेश से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। परिसर में चारा-पानी की व्यवस्था न होने से गोवंश भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। कुछ ग्रामीणों की ओर से ब्लॉक पर सूचना भी दी गई, लेकिन जिम्मेदारों ने सूचना को ही अनदेखी कर दिया है। ऐसे में अभी तक जिम्मेदारों की ओर से इन मवेशियों के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। ग्राम वासियों का कहना है कि छुट्टा गोवंशों को लेकर कई बार पंचायत सचिव से मिलकर निदान कराए जाने को कहा गया।

कोई टिप्पणी नहीं