Header Ads

आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए पांच जिलों में जमीन मिली


लखनऊ। प्रदेश में जल्द ही पांच और जिलों में आश्रम पद्धति विद्यालय (एटीएस) खुल सकेंगे। इसके लिए इन स्थानों पर समाज कल्याण विभाग को जमीन मिल गई है। चालू वित्त वर्ष में ही निर्माण कार्य शुरू कराने की योजना है।



समाज कल्याण विभाग के अनुसार, कन्नौज, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, बागपत और शामली में एटीएस के लिए जमीन फाइनल कर दी गई है। मऊ और मुजफ्फरनगर में भी शीघ्र जमीन मिलने की उम्मीद है। एक विद्यालय के निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपये की लागत आती है।

कोई टिप्पणी नहीं