Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में भी होंगी अब शिक्षक-अभिभावक बैठकें



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ- साथ नई गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत अब परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षक-अभिभावक बैठक (टीचर-पैरेंट मीटिंग) व वार्षिकोत्सव आयोजित किए जाएंगे।



बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व केजीबीवी में पहला आयोजन जनवरी के आखिरी सप्ताह में कराने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ की अध्यक्षता में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक कर तारीख व रणनीति तय कर प्रत्येक विकास खंड के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। वार्षिकोत्सव के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों और शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि शिक्षक-अभिभावक बैठक सुबह दस से दोपहर एक बजे तक करें। इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों को दें और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। वार्षिकोत्सव व बैठक में पूर्व छात्रों, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को भी बुलाएं

कोई टिप्पणी नहीं