टीईटी और पदोन्नति विशेष
*मुझे पता है कि सर्वोच्च न्यायालय की फाइलिंग को लेकर आप सब चिंतित हो, मामला बेहद ही संजीदा है और हम लोग को यह केस हर हाल में जीतना है। ड्राफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। जल्द से जल्द आप सबको डायरी नंबर दे दूंगा। टीईटी से पदोन्नति चाहने वालों में भी आपसी मतभेद है, राहुल पांडे की याचिका पर स्थगन के कारण विभाग पदोन्नति रोक दिया था लेकिन हिमांशु राणा ने नियमावली में टीईटी को शामिल करने की मांग की है, जो कि संभव ही नहीं है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से यह तय होना है कि 23/08/2010 का पैरा 4 पदोन्नति में टीईटी से राहत देता है कि नहीं देता है।
जब यह इश्यू डिसाइड होगा तभी नियमावली संशोधन की बात की जा सकती है। आशा है शीघ्र ही आप सबको खुशखबरी मिल जायेगी।*
*तय है कि पदोन्नति में टीईटी से छूट मिलेगी।*
*थोड़ा आप सब धैर्य रखें, सहयोग अपेक्षित है। सर्वोच्च न्यायालय में पूरी तैयारी से काम हो रहा है।*
✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय
Post a Comment