Header Ads

परिषदीय अध्यापक ने पास की PCS परीक्षा, बने अधिकारी


मऊ, घोसी। तहसील अन्तर्गत नगर के मझवारा मोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान पर गुरुवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों द्वारा एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अध्यापक से यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर बने राकेश चैहान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बड़रांव ब्लाक अन्तर्गत पकड़ी बुजुर्ग स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात माछिल जमीन माछिल निवासी राकेश चौहान ने गत मंगलवार को यूपीपीएससी के आए परिणाम में पीसीएस परीक्षा पास करते हुए डिप्टी जेलर का पद हासिल किया। इस चयन की खुशी में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान पर एक स्वागत समारोह आयोजित कर डिप्टी जेलर बने अपने शिक्षक साथी का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। मौके पर डा. दिलनवाज, सत्येंद्र यादव, वरुण मौर्य, सर्वेन्द्र यादव, लालजी राजभर, ओमकार गोंड़, जयप्रकाश यादव, धन्नजय चैहान, संजय यादव, विनोद राय, दुर्गविजय यादव, प्रमोद चैहान, बृजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं