परीक्षा के तनाव में प्रिंसिपल की बेटी ने फांसी लगाई 21/02/2024
काकोरी, । हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने के तनाव में 10वीं की छात्रा ने मंगलवार सुबह फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। छात्रा के पिता सेंट मैरी स्कूल पारा के बिशप हैं और मां स्कूल की प्रिंसिपल हैं। हादसे के वक्त दोनों लोग घर पर नहीं थे। मेड ने छात्रा का शव फंदे से लटकते देख परिवार को सूचना दी।
सेंट मैरी स्कूल के बिशप जॉन ऑगस्टिन की पत्नी सपना प्रिंसिपल हैं। छोटी बेटी जॉयस (16) हाईस्कूल में पढ़ती थी। बुधवार से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसे अच्छे नम्बर से पास करने को लेकर जॉयस तनाव में रहती थी। पिता जॉन के मुताबिक जॉयस बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती थी, जिसके चलते वह काफी तनाव में थी।
पिता दिल्ली जा रहे
बिशप जॉन आगस्टिन मंगलवार को दिल्ली के लिए निकले थे। वहीं, जॉयस की मां सपना आलमबाग गई थीं, जबकि बड़ी बहन सेरा स्कूल में थी। इस दौरान जॉयस ने पंखे के हुक में चादर का फंदा बना कर फांसी लगा ली।
Post a Comment